.AD

सरकार कहती है जिला नक्सलमुक्त है और पुलिस मुठभेड़ होना बताती है स्पष्ट करें कौन सही है- मोहन मरकाम

कोई मुठभेड़ नहीं हुआ है सरकार द्वारा आदिवासियों को खत्म करने की साजिस है, कोहकामेटा फर्जी नक्सली मुठभेड़ की आवाज विधानसभा मे गूंजेगी - लखेश्वर बघेल

कोंडागांव - कोंडागांव जिले के कोहकामेटा मे पिछले दिनों एक आदिवासी युवक अभय नेताम को पुलिस कर्मी द्वारा गोली मारा गया था जिसे विभाग द्वारा अपने विभागीय लोगों को बचाते हुए नक्सली मुठभेड़ बताया गया था। कांग्रेस द्वारा घायल आदिवासी युवक अभय नेताम से अस्पताल मे मिलकर परिजनों से मिलकर हकीकत जाना और मुठभेड़ को फर्जी बताते प्रेस वार्ता किया था। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए 7 सदस्यीय फर्जी नक्सली मुठभेड़ जाँच समिति बनाई जिसका संयोजक पूर्व मंत्री मोहन मरकाम को बनाया गया वहीं जाँच समिति के सदस्यों मे बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल, भानुप्रतापपुर विधायक श्रीमती सावित्री मंडावी, केशकाल विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक संतराम नेताम, पीसीसी महामंत्री रवि घोष, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मतलाम, कोंडागांव कांग्रेस जिलाध्यक्ष बुधराम नेताम शामिल हैं।आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार को देखते हुए जाँच दल मंगलवार सुबह बरसते पानी के बावजूद कोंडागांव जिले के केशकाल क्षेत्र के ग्राम कोहकामेटा पहुंचा जहां पर ग्रामीणों से एवं घायल आदिवासी युवक अभय नेताम के अन्य साथी जो जंगल घूमने साथ मे गए थे जगन ध्रुव,अमन नेताम,अजय नेताम से उनके परिजनों से मुलाक़ात किया घटना के बारे मे जाना अभय के तीनों साथियों ने स्थानीय ग्रामीण जनों के साथ जाँच दल को नलाझर जंगल के उस जगह लेकर गए जहां पुलिस द्वारा अभय को गोली मारा गया था जाँच दल ने उस जगह का निरिक्षण किया।फर्जी नक्सली मुठभेड़ जाँच दल द्वारा जाँच पश्चात केशकाल पंचवटी मे प्रेसवार्ता आयोजित कर बताया गया की कोहकामेटा मे पुलिस की गोली से घायल आदिवासी युवक अभय नेताम के साथियों ने बताया हम चारो साथी चिड़िया मारने जंगल गए थे जहाँ पानी गिरने के चलते जल्दी वापस घर आ रहे थे तभी एक स्कार्पियो मे पुलिस वाले वहाँ आये और तुमलोग यहां क्या कर रहे हो नक्सली हो कहने लगे तभी अमन नेताम और अजय नेताम अपनी मोटर साईकिल से भाग गए और अभय नेताम और जगन ध्रुव वहीं छिप गए कुछ देर बाद अभय ज़ब गाड़ी के पास आया और बोला की हम लोग नक्सली नहीं हैं मेरा नाम अभय नेताम है कोहकामेटा का हूं कहकर गाड़ी के पास पहुंचा तब देखा गाड़ी का प्लग निकला था जिसके चलते गाड़ी स्टार्ट नहीं हुआ अभय गाड़ी को धकेलते हुए आगे बढ़ा तभी आवाज आई प्रमोशन पाना है स्टार बढ़ाना है तो गोली चलाओ और गोली चली।कुछ घंटे बाद अमन अपने पिताजी के साथ मौके पर पहुंचा और पुलिस के कहने पर आवाज लगाया गया तब जाकर जगन जंगल से बाहर निकला तब तक अभय को वहाँ से ले जाया गया था और तीनों को पुलिस कोंडागांव लेकर आती है और बार बार नक्सली हूं कबूल करने का लगातार दबाव बनाती है साथ ही पैसा व नौकरी देने का लालच भी देती है नक्सली हूं करके नहीं कबूलने पर मारपीट भी करती है यहाँ तक की पुलिस द्वारा कोरा कागज मे दस्तखत भी कराकर रखा गया है जबकि अमन नेताम स्कुल स्टूडेंट है। तीनों युवाओं ने बताया नलाझर जंगल मे 14 अगस्त को किसी प्रकार का कोई नक्सली मुठभेड़ नहीं हुआ है स्थानीय ग्रामीणों ने बताया आजतक हम हमारे ग्राम पंचायत कोहकामेटा मे नलाझर मे नक्सली संबंधी वारदातों को नहीं सुने हैं नहीं जानते हैं। घटना स्थल जाकर बताया किस जगह पर गाड़ी ख़डी थी पिछले दिनों जहां पर कांग्रेस की टीम को मोटर साईकिल का प्लग मिला था ठीक उसी जगह को युवकों द्वारा दिखाया गया अभय के पिता कमलेश नेताम ने बताया पुलिस द्वारा लगातार दबाव बनाया जा रहा है। प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते मोहन मरकाम ने कहा एक तरफ सरकार कहती है कोंडागांव जिला नक्सलमुक्त है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 अगस्त के भाषण मे लालकिले से कहते हैं बस्तर नक्सलमुक्त हो गया है और वहीं कोंडागांव पुलिस नक्सली मुठभेड़ होना बताता है नक्सली साहित्य नक्सली कपड़े भरमार सहित नक्सल सामग्री बरामद होना बताता है तो केंद्र व राज्य सरकार और कोंडागांव पुलिस स्पष्ट करें की कौन सही कह रहा है।बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा सरकार द्वारा आदिवासियों को खत्म करने की सोची समझी साजिस का हिस्सा है कोई मुठभेड़ नहीं होता केवल आंकड़े बढ़ाने वाहवाही बटोरने के लिए फर्जी मुठभेड़ बताया जाता है हमारी जाँच दल ने आज स्पष्ट देख लिया है नलाझर जंगल मे कोई मुठभेड़ नहीं हुआ है इस कोहकामेटा फर्जी नक्सली मुठभेड़ की आवाज विधानसभा मे गूंजेगी।भानुप्रतापपुर विधायक श्रीमती सावित्री मंडावी ने कहा आदिवासी मुख्यमंत्री होते हुए भी प्रदेश मे आदिवासियों के साथ लगातार अत्याचार हो रहा है यह शर्मनाक है विष्णुदेव साय को तत्काल इस्तीफा देनी चाहिए। पूर्व विधायक केशकाल संतराम नेताम ने कहा कोहकामेटा ग्राम पंचायत का आश्रित ग्राम है नलाझर गांव के युवा अपने ही पंचायत क्षेत्र मे घूम रहे थे उन्हें गोली मारना पुलिस की लापरवाही है प्रमोशन पाने के लिए जबरदस्ती किसी की जान लेना किसी भी आमजन को नक्सली बताना सरासर गलत है मैं लगातार 15 वर्षो से उस क्षेत्र मे आ जा रहा हूं मैंने कभी भी ऐसी नक्सली घटना के बारे मे नहीं सुना है हमारी जाँच दल ने जाँच के दौरान पाया यह मुठभेड़ पूर्णतः फर्जी है हमारी मांग है अभय को अच्छी से अच्छी ट्रीटमेंट मिले परिजन को 1 करोड़ रुपए सहायता राशि दे सरकार परिवार से एक सदस्य को नौकरी दे व दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध एफ़आईआर दर्ज करते हुए कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये वहीं मामले को दबाने के उद्देश्य से मुठभेड़ बताने वाले पुलिस अधिकारियो के विरुद्ध कार्यवाही की जाये ताकि भविष्य मे ऐसी घटना की पुनरावृति न हो आदिवासियों के साथ बस्तरवासियों के साथ अत्याचार न हो। जाँच दल द्वारा रिपोर्ट तैयार कर जाँच प्रतिवेदन प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजी जाएगी कार्यवाही की मांग लगातार जारी रहेगी कांग्रेस पार्टी मांग को लेकर सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ेगी।जाँच दल के दौरे मे जाँच दल के सभी सदस्यों के साथ कांग्रेस पदाधिकारी एवं स्थानीय ग्रामीण जन मौजूद रहे।


Related Articles