सर्व समाज समन्वय महासभा की बैठक आयोजित, सामाजिक समरसता का दिया गया संदेश
चारामा!चारामा में सरस्वती शिशु मंदिर में सर्व समाज समन्वय महासभा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का संयोजन जिला संयोजक लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती पद्मिनी चंद्राकर, धमतरी जिला के सभा के जिला अध्यक्ष एवं प्रांत निर्देशक रमाशंकर श्रीवास्तव उपस्थित थे।
सभा में उपस्थित सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए श्रीमती पद्मिनी चंद्राकर ने सर्व समाज समन्वय महासभा के उद्देश्य और विस्तार के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि समाज में समरसता और सौहार्द बनाए रखने के लिए हमें एकजुट होकर काम करना होगा।
अध्यक्षता कर रहे रमाशंकर श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में सामाजिक लोकतंत्र और सनातन धर्म की व्यवस्था के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि छुआछूत से दूर रहकर हमें एक समाज के रूप में काम करना होगा और सभी समाज में समन्वय स्थापित करना होगा। तभी हम राष्ट्र की रक्षा कर सकते हैं और राष्ट्र की रक्षा में हम सब का हित है।
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने अपने सार्थक विचार रखे और समाज में समरसता और सौहार्द बनाए रखने के लिए एकजुट होकर काम करने का संकल्प लिया। बैठक की समाप्ति पर संयोजक लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा ने उपस्थित सभी सदस्यों को आभार प्रकट किया।
बैठक में रूपेंद्र जैन, निलेश राजपूत, मिथिलेश कर शर्मा, चंद्रशेखर सोनकले, हीरेश नायक, तुलसी सोनकर, सत्कार पटेल, भूषण साहू, राजेश सोनी, धनीराम विश्वकर्मा, गोविंद साहू सहित विभिन्न समाज के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक बहुत ही सार्थक रही और समाज में समरसता और सौहार्द बनाए रखने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया।