भटगांव मीना बाजार आयोजन पर विवाद, अनुमति को लेकर उठा विवाद का तूफान
भटगांव में इस बार पारंपरिक आयोजन को लेकर घमासान, विवादित संस्था को अनुमति न देने की मांग तेज
मोहन प्रताप सिंह
भैयाथान -भटगांव:-- आगामी दुर्गा पूजा के अवसर पर भैयाथान (भटगांव) में लगने वाले मीना बाजार को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। हमराज नामक संस्था द्वारा वर्षों से आयोजित किए जा रहे मीना बाजार को लेकर इस बार स्थानीय लोगों ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। इस संबंध में भटगांव क्षेत्र के लोगों ने अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) भैयाथान को एक आवेदन सौंपते हुए इस वर्ष हमराज मीना बाजार को अनुमति न देने की मांग की है।
क्यों बढ़ा विरोध?
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि हर साल इस आयोजन के दौरान अव्यवस्थाएं फैलती हैं, जिससे क्षेत्र की शांति और सुरक्षा प्रभावित होती है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि आयोजन स्थल पर न तो पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध होते हैं और न ही स्वच्छता का ध्यान रखा जाता है। साथ ही, पिछले वर्षों में हुए विवादों और उत्पन्न हालातों को देखते हुए इस बार लोगों ने इसे पूरी तरह रोकने का निर्णय लिया है।
विकल्प का सुझाव
आवेदन में स्पष्ट किया गया है कि अन्य दो संस्थाओं ने भी अनुमति के लिए आवेदन किया है। आवेदकों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि मीना बाजार लगाने की अनुमति किसी अन्य संस्था को दी जाए, ताकि परंपरा भी बनी रहे और विवाद की स्थिति भी न उत्पन्न हो।
लोगों की चिंता और प्रशासन की चुनौती
स्थानीय लोग साफ कह रहे हैं कि धार्मिक आयोजन सामाजिक सद्भाव का प्रतीक होना चाहिए, न कि विवाद और अव्यवस्था का कारण। प्रशासन के सामने अब चुनौती यह है कि वह किसे अनुमति देता है और किसे रोकता है। फिलहाल एसडीएम के पास आवेदन पहुंच चुका है और निर्णय का इंतजार है।
बड़ा सवाल
क्या इस बार भैयाथान (भटगांव) में मीना बाजार का आयोजन बिना विवाद के हो पाएगा? क्या प्रशासन लोगों की मांगों को ध्यान में रखते हुए नया विकल्प चुनेगा या परंपरा को बरकरार रखने के लिए पुरानी संस्था को ही हरी झंडी देगा?