.AD

ग्राम ऐटेकोन्हाङीं राणा परिवार ने बस्तर अंचल की पुरानी सभ्यता रीति रिवाज के साथ मनाया तीज का त्योहार

कोंडागांव - केशकाल ब्लाक अंतर्गत ग्राम ऐटेकोन्हाङीं के प्रतिष्ठित राणा परिवार ने बस्तर अंचल में चले आ रहे पुरानी सभ्यता का विशेष ध्यान रख परिवार में धनकुल पूजा की स्थापना कर मनाया तीज का त्योहार परिवार की जानकारी अनुसार बता दें कि यह धनकुल पूजा नए शादी शुदा जोड़ों के लिए की जाती है हालांकि इस कार्यक्रम को अलग अलग नाम से भी मनाया जाता है पर राणा परिवार में यह पूजा कृष्ण जन्माष्टमी के दुसरे दिन से चालू होकर तीज त्योहार के दिन तक संपन्न होती है परिवार के मुख्य सदस्यों से चर्चा में जानकारी प्राप्त हुई की कार्यक्रम के पहले दिन बस्तर अंचल के प्रायःदेवी देवताओं को धनकुल गीत व बांस के धनुष व हांडी के वाद्य यंत्र के माध्यम से आमंत्रित किया जाता है उसके बाद यह कार्यक्रम लगातार 11 दिनों तक गीत,वाद्ययंत्र के साथ देवी देवताओं के साथ नाच गाना गाकर संपन्न होता है एवं तीज के दिन जो परिवार में नए शादी शुदा जोड़े है उन्हें देवी देवताओं के माध्यम से तीज का पूजा करवाया जाता है इस प्रकार से यह धनकुल पूजा संपन्न होती है परिवार से चर्चा के दौरान मुख्य रूप से उपस्थित आनंदी राणा,सदासिंह राणा,बहादुर सिंह राणा,अमरनाथ राणा,बली राम राणा,आशा राम राणा,विष्णु राणा,सुखदेव राणा,अली राम राणा एवं सैकड़ों की संख्या में परिवार के सदस्य मौजूद रहें एवं धनकुल पूजा सम्पन्न कराया गया।


Related Articles