.AD

कांग्रेस क़ी सरकार ने किसानों क़ी आर्थिक स्थिति को उठाने का काम किया भाजपा किसानों के लिए आफत बनकर आई है- बुधराम नेताम

खाद क़ी किल्ल्त से जूझते किसानों के साथ कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

कोंडागांव - कोंडागांव जिले मे खाद क़ी किल्ल्त से किसान भारी परेशान हैं बाजार मे खाद नहीं है 250 रुपए क़ी यूरिया खाद 1200 रुपए मे बिक रहा है 1400 रुपए का डीएपी 2500 रुपए मे बिक रहा है खुलेआम खाद क़ी कालाबाजारी हो रही है शासन प्रशासन आँख मुंद कर किसानों क़ी दुर्दशा को मुकदर्शक बन देख रही है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष बुधराम नेताम ने कहा छत्तीसगढ़ प्रदेश किसानों का प्रदेश है हमारी सरकार के दौरान किसानों के आर्थिक स्तर को ऊपर उठाने का काम हमने किया है जबसे प्रदेश मे भाजपा क़ी सरकार आई है मानो किसानों के लिए आफत आ गया है किसान भारी परेशान हैं कांग्रेस पार्टी सदैव किसानों के साथ है हम किसानों क़ी समस्या को लेकर शनिवार को कांग्रेस भवन मे स्थापित श्री गणेश जी से आशीर्वाद लेकर सैकड़ों क़ी संख्या मे मोटर साईकिल रैली निकाल कर कलेक्टर कार्यालय पहुंचेंगे और खाद क़ी किल्ल्त से निजात दिलाने ज्ञापन सौंपेंगे इसके बावजूद किसानों को राहत नहीं मिलता है तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी।


शहर क़ी स्ट्रीट लाईट क़ी समस्या को लेकर घेरेंगे मसोरा टोल -नरेन्द्र देवांगन

कोंडागांव शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष नरेन्द्र देवांगन ने बताया नेशनल हाइवे 30 कोंडागांव शहर क़ी स्ट्रीट लाईट कई महीनों से बंद पड़ा है हाइवे सड़क गली मोहल्लों क़ी सड़कों से भी बदतर हो गया है उबड़ खाबड सड़क क़ी वजह से आये दिन दुर्घटनायें घटित हो रही है सुध लेने वाला कोई नहीं है हमारे द्वारा पूर्व मे भी प्रशासन को सचेत किया गया था फिर भी कोई सुधार नहीं हुआ यह कोंडागांव क़ी जनता बर्दास्त नहीं करेगी कोंडागांव क़ी जनता के आवाज को बुलंद करते हुए कांग्रेस पार्टी 30 अगस्त को मसोरा टोल नाका का घेराव करते हुए मांग रखेगी CG 27 पासिंग गाड़ियों से टोल वसूलना बंद करें नेशनल हाइवे सड़कों मे सुधार करें कोंडागांव शहर क़ी स्ट्रीट लाईट को तत्काल शुरू करें ज़ब तक कोंडागांव जिले वासियों को टोल मे छूट नहीं मिलेगी तब तक मसोरा टोल नाका का घेराव जारी रहेगा।


Related Articles