माकड़ी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न,रामकुमार कश्यप के विरुद्ध हुई निष्कासन की कार्यवाही
ब्लॉक कांग्रेस प्रभारी अमीन मेमन की मौजूदगी मे संगठन सृजन कार्यक्रम हुई सम्पन्न
माकड़ी - माकड़ी ब्लॉक कमेटी की बैठक साहू समाज भवन मे सम्पन्न हुई जहां पर संगठनात्मक मुद्दे पर चर्चा के साथ पीसीसी द्वारा संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत माकड़ी ब्लॉक कांग्रेस प्रभारी अमीन मेमन के नेतृत्व मे साहू सदन माकड़ी मे बैठक आहूत की गयी जिस दौरान माकड़ी ब्लॉक अंतर्गत आने वाले समस्त कांग्रेस जनों की उपस्थिति मे सर्वसहमति से गौतम साहू को माकड़ी ब्लॉक अध्यक्ष हेतु नाम प्रस्तावित किया गया साथ ही कार्यक्रम के बिच पार्टी से जुडी कई अन्य विषयों पर चर्चा हुई जिसमे विधानसभा लोकसभा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे पार्टी समर्थित प्रत्याशीयों के विरुद्ध काम करने वाले कांग्रेसी नेता पीसीसी सदस्य रामकुमार कश्यप निवासी माकड़ी के द्वारा पार्टी के विरुद्ध काम करने संबंधी बातें सामने आई, रामकुमार कश्यप के द्वारा पार्टी समर्थित व्यक्ति के विरुद्ध कार्य करने से पार्टी समर्थित विधानसभा लोकसभा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे प्रत्याशीयों को हार का सामना करना पड़ा है जिसके चलते स्थानीय मौजूद समस्त कांग्रेस जनों ने कांग्रेस विरोधी गतिविधियों मे सम्मिलित होने के चलते उन्हें पार्टी से निष्काषित करने हेतु प्रस्ताव पारित करते हुए उचित कार्यवाही हेतु जिला कांग्रेस कमेटी को प्रेषित किया गया। संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत ब्लॉक कांग्रेस की बैठक के दौरान पीसीसी द्वारा नियुक्त ब्लॉक प्रभारी कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष अमीन मेमन, पीसीसी सचिव बिरस साहू,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शंकर मंडावी, जिला कांग्रेस महामंत्री द्वय हेमलाल वट्टी, हेमलाल बघेल, मंडल अध्यक्षगण मानकु नेताम, लखु पोयाम, बुधराम सागर, वाड़े सोरी, ब्रम्हा मरकाम,प्रवक्ता गजेंद्र राठौर मनीराम मरकाम, बेसरा नेताम, विधानसभा युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष आकाश महाजन, गोकुल प्रधान,महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुकली पोयाम, सायतो कश्यप, शंकर नेताम, कुलदीप नेताम,सुखलाल बघेल,भींगू कश्यप, मंगलु प्रभारक सहित वर्तमान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष गौतम साहू सहित भारी संख्या मे कांग्रेस जन मौजूद रहे।