.AD

निजी स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वसुली के संबंध मे कोंडागांव कांग्रेस कमेटी ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

सरस्वती शिशु मंदिर कोंडागांव द्वारा बगैर दाखिल किये लिए पालक से 6500 रुपए,पालक ने की फीस वापसी की मांग

कोंडागांव- कोंडागांव जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कोंडागांव कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन अपर कलेक्टर चित्रकान्त चार्ली ठाकुर को सौंपा गया जिसमे निजी स्कूलों द्वारा ली जा रही मनमानी तरिके से फीस के संबंध मे उल्लेख किया गया है साथ ही सरस्वती शिशु मंदिर कोंडागांव द्वारा एक बच्ची के एडमिशन के नाम पर 6500 रुपए वार्षिक शुल्क सहित लिया गया परन्तु पालक उस बच्ची को अन्य स्कुल मे दाखिला कराया जिसके बाद फीस की राशि को वापस मांगने पर संस्था के प्राचार्य योगेश वर्मा ने वापस देने से मना कर दिया जो की सरासर गलत है ज़ब दाखिला ही नहीं हुआ है तो फीस लेने का कोई अधिकार नहीं है अगर एंट्री फीस ले भी लेते हैं तो कम से कम 5000 रुपए पालक को वापस करना चाहिए साथ ही कोंडागांव जिला कांग्रेस कमेटी मांग करती है की कोंडागांव जिले मे संचालित समस्त निजी स्कूलों की अवैध व मनमानी तरिके से वसुली की जा रही फीस के संबंध मे जाँच करते हुए उचित कार्यवाही की जाये। कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधि मंडल जल्द ही निजी विद्यालयों मे पहुंच ऐसे स्कूलों का भंडाफोड़ करेगी।ज्ञापन सौंपने के दौरान कोंडागांव जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष झूमूकलाल दीवान,जिला कांग्रेस प्रभारी महामंत्री रितेश पटेल,जिला उपाध्यक्ष तरुण गोलछा,प्रदेश कांग्रेस सचिव सकुर खान,जिला सचिव उमर मेमन,युकां नेता सनी चोपड़ा मौजूद रहें।


Related Articles