कोहकामेटा-नालाझर मुठभेड़ फर्जी-सर्व आदिवासी समाज
कोंडागांव - सर्व आदिवासी समाज बस्तर संभाग द्वारा शुक्रवार को सर्व आदिवासी भवन, कोंडागांव में आयोजित एक प्रेस वार्ता में केशकाल ब्लॉक के कोहकामेटा-नालाझर में हुई नक्सली मुठभेड़ को फर्जी बताया हैं । पदाधिकारियों ने सरकार और पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मुठभेड़ और नक्सली समर्पण की घटनाएं अक्सर योजनाबद्ध और अवैध तरीके से अंजाम दी जा रही हैं, जिससे निर्दोष आदिवासियों को निशाना बनाया जा रहा है।
प्रेस वार्ता में रखे गए प्रमुख बिंदु
कोहकामेटा-नालाझर में हुई मुठभेड़ को बताया गया फर्जी
बस्तर में हो रहे नक्सली समर्पण और मुठभेड़ों पर सवाल
निर्दोष आदिवासियों को फंसाने का आरोप
पारदर्शिता और न्यायिक जांच की मांग
प्रेस वार्ता को सर्व आदिवासी समाज बस्तर संभाग के संभागीय अध्यक्ष प्रकाश ठाकुर, संभागीय महासचिव तिमोती लकड़ा, बंगाराम सॉरी (अध्यक्ष), गंगा नाग (जगदलपुर अध्यक्ष), सदा राम ठाकुर (कार्यवाहक अध्यक्ष, नारायणपुर), धनीराम सोडी (मुरिया समाज जिला अध्यक्ष), तुलसी नेताम (युवा प्रभात संभागीय अध्यक्ष, बस्तर), तथा शंभूनाथ देहारी (कार्यकारिणी सदस्य, नारायणपुर) सहित अन्य पदाधिकारियों ने संबोधित किया।
वही सर्व आदिवासी समाज ने प्रशासन से मुठभेड़ों की न्यायिक जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि बस्तर अंचल में आदिवासी समुदाय के साथ हो रहे अन्याय और उत्पीड़न को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।