पुलिस विभाग क़ी गाड़ी से हो रही थी सागौन लकड़ी क़ी तस्करी, ग्रामीणों ने पकड़ा
केशकाल - केशकाल विश्रामपुरी क्षेत्र से आ रही पुलिस वाहन की गाड़ी में 11 नग सागौन के लट को कोहकामेटा के ग्रामीणों ने पकड़कर रखा है। फॉरेस्ट और पुलिस के कुछ अधिकारी मामला को दबाने का प्रयास कर रहे है। गांव वाले अभी भी फॉरेस्ट क़ी ओर से कार्यवाही को लेकर अड़े हुए है। पूरा मामला रात 9 बजे का है ग्रामीणों को पुलिस वाहन से सागौन लकड़ी का लट आने की जानकारी मिलने पर वाहनों को रुकवाया। ग्रामीणों ने पुलिस वाहन को फॉरेस्ट विभाग के कुछ कर्मचारी को सौंपे है, गांव में अभी तनाव की स्थिति।केशकाल थानांतर्गत का पूरा मामला है जहां पर CG 03 9778 गाड़ी से सागौन लकड़ी क़ी तस्करी हो रही थी।